भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 113 और रोहित शर्मा ने 94 रन बनाए। दोनों के टी-20 करियर में 2633 रन हो गए। इस तरह कोहली और रोहित सबसे ज्यादा रन के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर साल का अंत करेंगे। 142 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी फॉर्मेट में दो खिलाड़ी रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 से पहले कोहली रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे। रोहित उनसे एक रन पीछे थे। इस मुकाबले में कोहली ने 70 और रोहित ने 71 रन बनाए। इस तरह दोनों संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए। एक तरफ रोहित ने 34 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, तो दूसरी ओर कोहली ने 29 गेंद पर ही 70 रन बना दिए।