पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली की तारीफ की। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में विराट ने 29 गेंद पर 70 रन बनाए। इसके बाद अपने यूट्यूब शो में लतीफ ने कहा- मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि मैंने 29 साल बाद दोबारा विवियन रिचर्ड्स को बल्लेबाजी करते देखा। विराट की पारी देखकर लगा कि कोई इंसान ऐसी बैटिंग कैसे कर सकता है। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कोहली की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने विंडीज से तीसरा टी-20 जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज के साथ शो के दौरान राशिद ने कहा, “सचिन वनडे में 79 मैच के बाद ओपन करने लगे थे, लेकिन टी-20 या वनडे में कोहली का चार नंबर पर आकर इस तरह की तबाही मचाना हजम नहीं होता। कोई इंसान कैसे इस तरह की बैटिंग कर सकता है। मुझे लगता है कि केसरिक विलियम्स ने कोहली को गुस्सा दिलाकर वेस्टइंडीज का बेड़ागर्क करवा दिया।
'कोहली की कलाईयों में जो दम है, वो हमने कहीं नहीं देखा'
नुमान रियाज ने कहा, ''पहले विलियम्स सिग्नेचर का इशारा कर रहा था। अब चुप रहने की अपील कर रहा है। कोहली के बल्ले की जांच करवानी होगी। मुझे लगता है कि उसमें कोई गड़बड़ है। रिचर्डस के हाथों में बहुत जान थी लेकिन कोहली की कलाईयों में जो दम है, वो हमने कहीं नहीं देखा। अगर उसे दो ओवर और मिलते तो टी-20 का सबसे तेज शतक लगा देता।''