लखनऊ के चिकन के कपड़ों का कारोबार ठप

21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लखनऊ के चिकन के कपड़ों का कारोबार ठप है। पुराने लखनऊ में रहने वाले ऐसे कारीगरों का परिवार दिहाड़ी मजदूरों की तरह ही जीवन जीते हैं। लंबे समय से चिकन कारोबारी में जुड़ी आशमा हुसैन बताती हैं चिकन और जरदोजी कारीगरों का न श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन हैं और न ही इनका खाता है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार से एक हजार रुपए की मदद भी नहीं मिली। सरकार को इनके बारे में अलग से सोचना होगा।