मोदी ने दिए संकेत- धीरे-धीरे खोला जाएगा लॉकडाउन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक ली। इसमें मोदी ने मंत्रियों के साथ लॉकडाउन खोले जाने के बाद की स्थितियों और एक्शन प्लान पर चर्चा की। मोदी ने मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद लिए जाने वाले 10 फैसलों और 10 प्राथमिकताएं तय करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने संकेत दिए कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोला जाएगा। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे उन इलाकों में विभागों को धीरे-धीरे खोलने की योजना बनाएं, जो कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट के रूप में नहीं उभरे हैं।